आगरा: स्पेशल जज नीरज गौतम ने दोनों की बहस सुनने के बाद चार्ज पर बहस के लिए 23 दिसंबर की तिथि नियत की है। चारों आरोपियों पर धारा 188 में आरोप तय होने थे।
आगरा के थाना एत्मादपुर के पांच साल पुराने केस में शनिवार को केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल, पूर्व सांसद प्रभु दयाल कठेरिया, विधायक रामप्रताप सिंह चौहान और महिला नेता कल्पना धाकरे स्पेशल जज (एमपी-एमएलए) कोर्ट में पेश हुईं। स्पेशल जज नीरज गौतम ने दोनों की बहस सुनने के बाद चार्ज पर बहस के लिए 23 दिसंबर की तिथि नियत की है। चारों आरोपियों पर धारा 188 में आरोप तय होने थे।
यह है मामला
मामला 11 अप्रैल 2016 का है। थाना एत्मादपुर के एसएचओ बृह्म सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पांच अप्रैल 2016 को निरोत्तम सिंह बघेल के साथ हुई घटना को लेकर एसपी सिंह बघेल ने कस्बे में पंचायत का एलान किया था। पुलिस के समझाने पर भी नहीं माने।
उन्हें पुलिस ने बताया था कि आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। शेष को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। इसके बावजूद उन्होंने 11 अप्रैल को तमाम साथियों के साथ धारा 144 का उल्लंघन किया। लाउडस्पीकर लगाकर समर्थकों सहित भाषण दिए। पुलिस ने एसपी सिंह बघेल, प्रधान, पंचायत सदस्य सहित 37 के खिलाफ 25 जून 2016 को चार्जशीट कोर्ट में पेश की थी।