पुलवामा. जम्मू-कश्मीर में कोरोना के चलते अनाथ हुए बच्चों को बेचने और अवैध रूप से गोद लेने के मामले में पुलिस ने पांपोर के दो आरोपियों को वीरवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छापा मारकर इस मामले में शामिल एनजीओ के दफ्तर को सील करने के साथ ही आवश्यक दस्तावेज भी जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि पुलवामा जिले के बाल कल्याण समिति की शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में दो आरोपियों बेमिना निवासी मोहम्मद आमिन राथर व पांपोर निवासी एजाज अहमद डार को गिरफ्तार किया गया।छानबीन में यह भी पता चला कि दोनों आरोपी पांपोर क्षेत्र के संबूरा में एक ट्रस्ट ग्लोबल वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट नाम से चलाते हैं। ट्रस्ट 2020 में बनाया गया। इस पर पुलिस ने ट्रस्ट के कार्यालय में छापा मारकर दस्तावेजों की जांच की। कार्यालयों को सील करने के साथ ही सभी रिकॉर्ड जब्त कर लिए।
सरकार ने मामले की जांच के दिए हैं आदेश
मामला संज्ञान में आने पर सरकार ने जम्मू और कश्मीर दोनों संभाग के लिए तथ्य अन्वेषण समिति का गठन कर सभी जिलों में अनाथों की जानकारी जुटाने के भी निर्देश दिए हैं। कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को बेचने और अवैध गोद लेने की खबर ऑनलाइन जारी होने पर समेकित बाल सुरक्षा योजना (आईसीपीएस) की मिशन डायरेक्टर शबनम कामिली ने इसका संज्ञान लिया। उन्होंने सभी बाल कल्याण समिति को कोरोना से अनाथ हुए बच्चों से व्यक्तिगत रूप से मिलने को कहा जो पहले से विभाग की ओर से चिह्नित हैं। इन बच्चों का पूरा ब्योरा केंद्र सरकार के ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध कराने के साथ ही आईसीपीएस निदेशालय को उपलब्ध कराने को कहा। समाज कल्याण विभाग की सचिव शीतल नंदा ने भी आईजी कश्मीर से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।