अमरोहा। प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में शिक्षक पात्रता परीक्षा रविवार को स्थगित कर दी गई। परीक्षा हॉल में प्रश्न पत्र बंट गए थे। परीक्षार्थी प्रश्न पत्र हल करने में जुटे थे। लगभग सवा 10 बजे अचानक केंद्र व्यवस्थापकों ने अपने स्कूल के कमरों में जाकर एलान किया कि शासन के निर्देश पर परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इसके बाद परीक्षार्थी किंकर्तव्यविमूढ़ हो गए। आखिरकार मन मसोस कर परीक्षा कक्ष से बाहर निकले। बैग लेकर भविष्य को सोचते हुए परीक्षा कक्ष से बाहर आ गए। दूर दराज से आए अभ्यर्थी परीक्षा स्थगित को लेकर नाराज दिखे। बोझिल कदमों के साथ अपने घर के लिए निकल गए। शिक्षक पात्रता परीक्षा में जिले के 22 केंद्रों में रविवार को शुरू हुई। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में कुल 12 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 8,378 अभ्यर्थी ने पंजीयन कराया था। सुबह 9.15 बजे के बाद अभ्यर्थियों को स्कूल में दाखिला होने लगा। राजकीय इंटर कॉलेज, कुंदन मॉडल इंटर कॉलेज में अभ्यर्थियों के आने से सड़क पर जाम के हालात हो गए। एक-एक अभ्यर्थी अंदर गए। इसके बाद उन्हें कक्ष निरीक्षक ने प्रश्न पत्र वितरित किया। परीक्षा की अवधि शुरू हुई थी अचानक 10.10 बजे के बाद डीआईओएस कार्यालय से केंद्र व्यवस्थापकों को सूचना भेजी गई कि परीक्षा स्थगित कर दी गई है। कहा गया कि परीक्षार्थियों से ओएमआर शीट वापस ले लिया जाए। इसके बाद कक्ष निरीक्षकों ने परीक्षार्थियों को जानकारी दी और ओएमआर शीट को एकत्र करना शुरु कर दिए। परीक्षार्थियों को एक एक कमरे से बाहर निकलने दिया गया। डीआईओएस रामाज्ञा कुमार ने कहा कि परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। नियामक प्राधिकारी की ओर से तारीख का ऐलान जल्द घोषित किया जाएगा।
