रजबपुर। बेखौफ चोरों ने रजबपुर क्षेत्र के तीन घरों में दस ट्यूबवेलों के स्टार्टर और केबिल चोरी कर लिए। पीड़ित किसानों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।चोरी की यह घटना रजबपुर थानाक्षेत्र से जुड़ी हैं। शुक्रवार की रात चोरों ने पीठखेड़ा गांव निवासी किसान संजीव सिंह, सौरभ सिंह ,राजू सिंह, सोमवीर सिंह, निखिल कुमार समेत पांच किसानों के नलकूपों के ताले तोड़कर केबल और स्टार्टर चोरी कर लिए। इसके बाद चोरों ने घोसीपुरा गांव में किसान संजीत, कोवित, योगेंद्र, इंद्रपाल समेत चार किसानों के ट्यूबवेल से केबिल और स्टार्टर तोड़कर उसका तार चोरी कर लिए। इसके बाद चोर पड़ोस के गांव त्रिलोकपुर के जंगल में पहुंचे और यहां से किसान सुरेंद्र सिंह के ट्यूबवेल को भी निशाना बनाया। यहां से स्टार्टर और केबिल काट लिया। शनिवार की सुबह किसान खेतों पर पहुंचे तो ट्यूबवेलों की ताले टूटे पड़े थे। किसानों ने इस मामले की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल की। पीड़ित किसानों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर शिवचरन सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गई है, जल्द की चोरियों का खुलासा कर दिया जाएगा।