मेरठ। सूरजकुंड स्थित बृहस्पति देव मंदिर में हुई चोरी का रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया। एक अन्य आरोपी फरार है। उनके पास से चार हजार रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने बताया कि पहले तो मंदिर में पूजा की गई। इसके बाद यहां से चरणपादुका चुराई।
इंस्पेक्टर सिविल लाइन रमेश चंद शर्मा ने बताया कि चार नवंबर की सुबह यह वारदात हुई। चोर यहां रखी चांदी की चरणपादुका ले गए। पुलिस ने मंदिर परिसर में लगे कैमरे की फुटेज खंगाली तो एक संदिग्ध दिखाई दिया। वह लोगों के बीच पूजा करता दिखा। सबसे आखिर में वही मंदिर से बाहर आता है। पुलिस ने उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की। शनिवार को उसे गिरफ्तार किया तो घटना का खुलासा किया। आरोपी कपिल निवासी प्रह्लादनगर है।
आरोपी ने बताया कि चोरी के बाद वह क्षेत्र के सराफ विशाल कुमार की दुकान पर पहुंचा। वह उसे चरणपादुका गलाने के लिए शीशमहल लाला का बाजार निवासी सोनू की दुकान पर लगे गया। लगभग पांच हजार रुपये की चांदी बिकी। दो अन्य साथियों सहित तीन ने हिस्सा बांट लिया। कपिल से मिली जानकारी के बाद विशाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया। अभी सहयोगी सोनू फरार है। इंस्पेक्टर ने बताया कि कपिल शातिर अपराधी है, जिस पर पूर्व में काफी मामले दर्ज हैं और वह जेल रहकर भी आ चुका है।